अमेठी: घटिया सामग्री से कराया जा रहा नाली निर्माण का कार्य, जिम्मेदार मौन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। मानकों की अनदेखी और भ्रष्टाचार का नजारा देखना है तो आपको कहा जाने की जरूरत नहीं है। बस अमेठी जिले के तिलोई तहसील के अंतर्गत थाना शिवरतनगंज के कस्बा में जाना होगा। जहां कराए जा रहे नाली निर्माण में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुलेआम पीली ईट व घटिया किस्म के …

अमेठी। मानकों की अनदेखी और भ्रष्टाचार का नजारा देखना है तो आपको कहा जाने की जरूरत नहीं है। बस अमेठी जिले के तिलोई तहसील के अंतर्गत थाना शिवरतनगंज के कस्बा में जाना होगा। जहां कराए जा रहे नाली निर्माण में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुलेआम पीली ईट व घटिया किस्म के बने मसालों से नाली निर्माण किया जा रहा है। जिम्मेदार मामले से अनजान बने हुए है।

मामला तिलोई तहसील के शिवतरनगंज थाना क्षेत्र के कस्बा में मानक के विपरीत नाली निर्माण में धांधली की जा रही है। नाली निर्माण में खराब सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है वहीं जुड़ाई में मानकों के विपरीत मसाले का भी प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में यह नाली कितने दिन चलेगी, यह भगवान ही जाने। सूत्रों की माने तो नाली निर्माण के लिए लाखों का टेंडर किया गया है। बावजूद इसके ठेकेदार सब कुछ हड़पने की नीयत से गलत और घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर रहे है।

काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि हमें जैसा ठेकेदार द्वारा कहा जाता है हम वैसा ही काम करते हैं। पीले ईटों के बावत उन्होंने बताया कि इन्ही ईटों से नाली का निर्माण कराया जाता है। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि किसी तरह से नाली बन जाए। नही तो नाली निर्माण कार्य बंद हो जाएगा। जिस तरह से मानकों की अवहेलना की जा रही है, उससे तो नाली बिल्कुल नहीं चलेगी।

सवाल ये उठता है कि सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है की हम अच्छे बजट से गावों का विकास करा रहे है वही ग्राम विकास अधिकारी सरकार के मंसूबो को पानी में डुबो रहे है। यह मानक विहीन नाली निर्माण कार्य ठेकेदार और आला अधिकारी द्वारा मनमानी में कराया जा रहा है,जो छूते ही भरभराकर गिरने लगता है

वहीं इस मामले को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी अमेठी व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और पीडब्ल्यूडी की ट्विटर अकाउंट को टैग कर ट्वीट भी किया गया है लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। अब देखना यह है कि ऐसे कर्मचारियों पर जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते है? इस मामले मे सिंहपुर ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह ने कहा शिकायत नहीं मिली है ,शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल कराई जायेगी।

संबंधित समाचार