पुलिस ने किया असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक शातिर गिरफ्तार
सीतापुर। सकरन पुलिस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने कई निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है। सदरपुर पुलिस के मुताबिक महोली इलाके के पाल्हापुर गांव …
सीतापुर। सकरन पुलिस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने कई निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
सदरपुर पुलिस के मुताबिक महोली इलाके के पाल्हापुर गांव निवासी विशनू को क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से दो तमंचा निर्मित व एक अर्धनिर्मित 315 बोर, एक पौना असलहा बारह बोर, चार नाल बारह बोर, दो असलहे की अर्धनिर्मित बॉडी, तीन कारतूस बारह बोर, एक कारतूस व एक खोखा 315 बोर, असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त शातिर अपराधी है। उसपर कई आपराधिक मुकदमें पहले से दर्ज हैं। असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में एसओ मनीष सिंह, एसआई अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबिल महेश कुमार पाल व अनिल पटेल, आरक्षी राहुल वर्मा, सुरेंद्र यादव व रानू प्रताप चौधरी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने जिला बदर अपराधी को पकड़ा
सीतापुर। सदरपुर पुलिस ने इलाके के शेखपुर गांव निवासी वकील को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। वकील को जिला बदर घोषित किया गया था। लेकिन वह छुपकर गांव में ही रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद की गई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओ प्रदीप कुमार सिंह, एसएसआई हरि प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबिल उमेश सोनकर व आरक्षी अजीत कुमार, आशीष कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-Omicron को तोड़ निकालने में जुटी सरकार, 183 मामलों का किया गया विश्लेषण, 87 को लगी थी टीके की दोनों खुराक
