बरेली का संडे बाजार: हर बार हटाया मगर हटा नहीं सके, नगर निगम के अफसर भी हारे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में लगने वाला संडे बाजार हटने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम की टीम हर बार बाजार हटाती है। मगर अगले संडे को दोबारा से बाजार सज जाता है। स्मार्ट सिटी में लगने वाला यह बाजार शहर की शोभा में कहीं न कहीं एक दाग लगा …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में लगने वाला संडे बाजार हटने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम की टीम हर बार बाजार हटाती है। मगर अगले संडे को दोबारा से बाजार सज जाता है। स्मार्ट सिटी में लगने वाला यह बाजार शहर की शोभा में कहीं न कहीं एक दाग लगा रहा है। हालात अब यह हो चुके है कि संडे बाजार से नगर निगम के अधिकारी भी हार चुके है।

अब तक न जाने कितनी बार खदेड़े गए दुकानदार
बरेली स्मार्ट सिटी बनने के बाद शहर में लगने वाले तमाम छोटे-छोटे बाजारों को हटाना शुरू कर दिया गया। जिससे शहर की रौनक को बढ़ाया जा सके। इन बाजारों में मुख्य थे गुरुवार बाजार, संडे बाजार। इन दिनों गुरुवार बाजार पर काफी हद तक रोक है मगर संडे बाजार है कि हटने का नाम नहीं ले रहा।

भीड़ उमड़ने से कोरोना का भी खतरा
कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से शासन ने नई गाइड लाइन जारी कर दी है। सभी बाजारों, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को मास्क के साथ आने जाने की हिदायत दी जा रही है। मगर फिर भी बाजारों में लोग बिना मास्क या दूरी के घूमते हुए नजर आ रहे है। ऐसा ही संडे बाजार में भी देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़े-

बरेली: जमीनी विवाद में देवर ने भाभी के पेट में मारी गोली, हालत गंभीर

संबंधित समाचार