Bareilly: अजय राय बोले...एसआईआर में इतनी जल्दबाजी क्यों ? सरकार की नीयत सबको शक
बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय शनिवार को बरेली पहुंचे। बाबा साहब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर भाजपा सरकार की नीयत पर सबको शक है। सबकुछ इतनी जल्दबाजी में किया जा रहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में लगे बीएलओ तनाव की वजह से मौत की भेंट चढ़ रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय शनिवार सुबह करीब 9 बजे कोतवाली के सामने स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे। उन्होंने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की कोशिश में लगी है। मगर कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। राहुल गांधी इस तानाशाही भाजपा सरकार का डट कर मुकाबला कर रहे हैं। यही कारण वजह है कि डरी हुई भाजपा घबराहट और जल्दबाजी से एसआईआर करा रही है। जिससे उसकी नीयत पर पूरी तरह से सभी को शक है। इसी जल्दबाजी का परिणाम है कि लगातार एसआईआर के काम में लगे कर्मचारियों की तनाव के कारण मौत हो रही है। बावजूद इसके भाजपा की डबल इंजन सरकार चुप्पी साधे है। खामोश चुनाव आयोग भी विपक्ष को जवाब नहीं दे पा रहा है।
अजय राय ने कहा कि जिन लोगों की एसआईआर कार्य के दौरान मौत हुई उनको भी सरकार की ओर से उचित मुआवजा नहीं दिया गया। बीते दिनों सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार की मौत हुई थी, उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह उनके घर गए और परिजनों से मुलाकात की। अजय अग्रवाल एमबी इंटर कॉलेज के शिक्षक थे और सुपरवाइजर की ड्यूटी कर रहे थे। उनकी बीते दिनों मौत हुई थी। उनके बेटे प्रखंड अग्रवाल और भाई तुषार अग्रवाल से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिस भी राज्य में एसआईआर के दौरान बीएलओ की मौत हुई है वहां की सरकारें उनके परिवारों को एक करोड़ मुआवजा और किसी परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी दें। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ केबी त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, जिया उर रहमान, राजन उपाध्याय, मुजम्मिल रजा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
