वन-मोटो ने किया ई-स्कूटर ‘इलेक्टा’ लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर तय कर सकते हैं 150 किमी की दूरी, जानिए कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता वन-मोटो ने सोमवार को कहा कि उसने 1.99 लाख रुपये की कीमत वाला एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘कम्यूटा’ और ‘बाइका’ स्कूटर के बाद इलेक्टा कंपनी की तीसरी पेशकश है। वन-मोटो इंडिया के पार्टनर और प्रवर्तक मुजम्मिल रियाज ने …

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता वन-मोटो ने सोमवार को कहा कि उसने 1.99 लाख रुपये की कीमत वाला एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘कम्यूटा’ और ‘बाइका’ स्कूटर के बाद इलेक्टा कंपनी की तीसरी पेशकश है।

वन-मोटो इंडिया के पार्टनर और प्रवर्तक मुजम्मिल रियाज ने कहा कि कंपनी ने भारतीय बाजार में कुछ अलग और शानदार की तलाश करने वालों की इलेक्ट्रिक वाहन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम रखा है। कंपनी ने कहा कि गाड़ी की बैटरी चार घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की दूरी तय की जा सकती है।

ये भी पढ़े-

इस साल मकानों की बिक्री में 50 प्रतिशत हुई वृद्धि, कारोबारियों को साल 2022 में जोरदार मजबूती की उम्मीद

संबंधित समाचार