हीरो लेक्ट्रो ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल F2i और F3i, जानें कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। हीरो साइकिल्स लिमिटेड के इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को दो नए उत्पाद- एफ2आई और एफ3आई पेश किए, जिनकी कीमत क्रमश: 39,999 रुपये और 40,999 रुपये है। कंपनी ने कहा कि हीरो लेक्ट्रो के अपने शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र में डिजाइन की गई इन ई-साइकिलों से एक बार चार्ज करने …

नई दिल्ली। हीरो साइकिल्स लिमिटेड के इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को दो नए उत्पाद- एफ2आई और एफ3आई पेश किए, जिनकी कीमत क्रमश: 39,999 रुपये और 40,999 रुपये है। कंपनी ने कहा कि हीरो लेक्ट्रो के अपने शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र में डिजाइन की गई इन ई-साइकिलों से एक बार चार्ज करने पर 35 किमी तक दूरी तय की जा सकती है।

ये साइकिल 7-स्पीड गियर, 100 मिमी सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस हैं। हीरो लेक्ट्रो के सीईओ आदित्य मुंजाल ने कहा कि हमारी स्मार्ट ई-साइकिलों की रेंज में ई-एमटीबी (माउंटेन बाइक) को शामिल करके युवा ग्राहकों को लक्षित किया गया है, जो रोमांच, मस्ती और फिटनेस की तलाश में हैं।

ये भी पढ़े-

वन-मोटो ने किया ई-स्कूटर ‘इलेक्टा’ लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर तय कर सकते हैं 150 किमी की दूरी, जानिए कीमत

 

संबंधित समाचार