मुरादाबाद : नई डेडलाइन: सोनकपुर आरओबी फरवरी में होगा चालू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण करने को पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक ने सोनकपुर आरओबी को फरवरी 2022 में शुरू होने का दावा किया है। जबकि पिछले दौरे में जीएम ने दिसंबर तक पुल पूरा होने की बात कही थी। सोमवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण करने को पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक ने सोनकपुर आरओबी को फरवरी 2022 में शुरू होने का दावा किया है। जबकि पिछले दौरे में जीएम ने दिसंबर तक पुल पूरा होने की बात कही थी।

सोमवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि रेलवे द्वारा सोनकपुर आरओबी का काम तेजी से कराया जा रहा है। सोनकपुर आरओबी दो लेवल गेटों को क्रॉस करता है, जिसमें गेट नंबर वन-सी और दूसरा गेट नंबर 418 है। गेट नंबर वन-सी पर रेलवे की तरफ से तेजी से काम किया जा रहा है। जो अगले महीने तक पूरा हो जायेगा। संभवत: 15 जनवरी तक गेट नंबर वन-सी के ऊपर वाला हिस्सा यातायात के लिए खोला जा सकता है। जबकि गेट नंबर 418 पर गार्डर रखने का काम चल रहा है।

सहारनपुर से मुरादाबाद तक का किया निरीक्षण, बलियाखेड़ा में बैरक का उद्घाटन
महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सोमवार को रेल मंडल के सहारनपुर से लेकर मुरादाबाद के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बलियाखेड़ा में आरपीएफ बैरक का उद्घाटन भी किया। सोमवार को महाप्रबंधक ने सबसे पहले बलियाखेड़ी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने यार्ड व रेलवे कॉलोनी को देखा। इसके बाद चुड़ियाला व इकबालपुर के मध्य समपार फाटक संख्या-521 व रेलवे पुल संख्या-1282 डाउन का निरीक्षण किया। यहां से महाप्रबंधक रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे कॉलोनी, स्टेशन परिसर, रेस्ट हाऊस का निरीक्षण करने के बाद पौधारोपण किया।

महाप्रबंधक ने नजीबाबाद में स्टेशन के पास स्थित समपार फाटक संख्या-53 का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त देहरादून स्टेशन पर अपग्रेड किए गए प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच का भी निरीक्षण किया। जीएम ने मुरशदपुर व बुंदकी के मध्य कर्व संख्या-एक डाउन तथा रेलवे पुल संख्या-1231 को देखा। नगीना पुरैनी के मध्य समपार फाटक संख्या संख्या-466 का भी निरीक्षण किया। धामपुर स्टेशन पर परिसर का निरीक्षण और ग्लूड ज्वाइंट का लाइव डेमो देखा। साथ ही बायो टॉयलेट की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन तथा अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों का निरीक्षण किया। यहां नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। धामपुर रेलवे स्टेशन पर रेल विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआरएम अजय नंदन व सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

संभल से गजरौला रेल लाइन चालू करने को भेजा प्रस्ताव
वर्षों से संभल से गजरौला के लिए रेलवे लाइन चालू करने की मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पर महाप्रबंधक ने बताया कि संभल से गजरौला के लिए रेलवे लाइन चालू करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। बोर्ड में अभी इस पर मंथन चल रहा है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही संभल से गजरौला तक रेलवे लाइन को शुरू कराया दिया जायेगा।

जल्द शुरू कराया जायेगा फुट ओवरब्रिज
मुरादाबाद स्टेशन पर 11 महीनों से बंद पड़े फुटओवरब्रिज को रेलवे जीएम ने जल्द शुरू कराने का दावा किया है। 15 जनवरी 2021 को दिल्ली की ओर बने पैदल पुल को निर्माण कार्य के लिए बंद किया गया था, जिसके चलते यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर जाने के लिए काफी परेशानी हो रही है। पुल के निर्माण पर रेलवे कहा कि एफओबी के लिए वर्कशॉप में गार्डर का नक्शा बनाया जा रहा है। नक्शा बनने के बाद गार्डर तैयार कराया जायेगा। इसमें थोड़ा समय लगेगा। कहा कि जल्द ही एफओबी भी शुरू कराया जायेगा।

मार्च तक इलेक्ट्रिक होगी चंदौसी-अलीगढ़ लाइन
मुरादाबाद रेल मंडल की चंदौसी-अलीगढ़ रेलवे लाइन को अभी इलेक्ट्रिक नहीं किया गया है। इसके बारे में जीएम ने बताया कि चंदौसी-अलीगढ़ रेलवे लाइन को इलेक्ट्रिक करने का काम तेजी से किया जा रहा है। मार्च तक चंदौसी-अलीगढ़ लाइन को इलेक्ट्रिक कर दिया जायेगा।

क्विक वाटरिंग सिस्टम का उद्घाटन
ट्रेनों में तीन-पांच मिनट में भरेगा पानी
सोमवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मुरादाबाद स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम का उद्‌घाटन किया। बताया कि इस सिस्टम से ट्रेनें के समय की काफी बचत होगी। अब ओवरहेड टैंक के जरिया ट्रेनों के कोच में पानी भरने में समय लगता था। क्विक वाटरिंग सिस्टम से मात्र तीन से पांच मिनट के अंदर पानी भर जायेगा।

कम यात्री व कोविड को देखते हुए रद की गईं ट्रेनें
रेलवे द्वारा दिसंबर से फरवरी तक रद की गई ट्रेनों के बारे में जीएम ने बताया कि ज्यादातर ट्रेनों में यात्रियों की कमी होने से उन्हें रद किया गया है। कई ट्रेनों को कोविड-19 के नियमों अंतर्गत रद किया गया है। कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते हर राज्य अपने तारीके से नियमों का पालन करा रहा है, यही वजह से ही ज्यादातर ट्रेनों को रद किया गया है।

संबंधित समाचार