कन्नौज: पीयूष जैन के घर पांचवें दिन भी गिने गए नोट, स्टेट बैंक के कर्मचारी बक्सों में भरकर ले गए कैश व सोना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। कंपाउंड कारोबारी व ओडोकेम इंडस्ट्रीज परफ्यूमरी के मालिक पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास पर शुक्रवार से चल रही जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम की छापेमारी पांचवें दिन मंगलवार को भी जारी रही। पता चला है कि अब तक कुल 19 करोड़ रुपयों की गिनती की गई है। हालांकि अधिकृत तौर पर ये रकम 17 …

कन्नौज। कंपाउंड कारोबारी व ओडोकेम इंडस्ट्रीज परफ्यूमरी के मालिक पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास पर शुक्रवार से चल रही जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम की छापेमारी पांचवें दिन मंगलवार को भी जारी रही। पता चला है कि अब तक कुल 19 करोड़ रुपयों की गिनती की गई है। हालांकि अधिकृत तौर पर ये रकम 17 करोड़ बताई गई है। मंगलवार दोपहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की कैश वैन नोटों और सोने-चांदी से भरे बक्सों को लेने पहुंची। बताया जा रहा है कि नोटों से भरे इन बक्सों को स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में रखवाया जाएगा, वहां से इन्हें आरबीआई को भेज दिया जाएगा।

पीयूष जैन के घर सोमवार से मंगलवार तक कुल 13 घंटे चली नोटों की गिनती के बाद स्टेट बैंक की कैश वैन इनको लेने छिपट्टी पहुंची। यहां से बक्से लादे गए। कुछ बक्से इतने भारी थे कि उन्हें छह-छह लोग उठाकर एसबीआई की गाड़ी में लाद रहे थे। इन बक्सों में 64 किलो सोना और 17 करोड़ रुपये कैश रखा हुआ था। कानपुर और कन्नौज के घरों से मिली नकदी को मिला दें, तो यह 194 करोड़ है। इसके अलावा मंगलवार को 64 किलो सोना भी सरकारी खजाने में पहुंचाया गया। इससे पहले यहां पहुंची राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने मिले सोने की जांच की।

मंगलवार सुबह जब बक्सों को कैश वैन में लोड किया जा रहा था तो वहां सैकड़ों लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। इसके चलते अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बक्से कैशवैन में लोड करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। पांचवें दिन भी पीयूष के घर के बाहर देर शाम तक मीडिया कर्मियों व तमाम तमाशबीनों का जमावड़ा लगा रहा। बताते चलें कि दो दिन में हिरासत में रख़कर कन्नौज स्थित घर को खंगालने के बाद जांच टीम ने रविवार रात कानपुर से पीयूष की गिरफ्तारी दिखाई थी।

सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दी। कि न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। देर शाम जैन के घर से नोट गिनने की मशीनें बाहर निकाली गईं। इनको लेकर कर्मचारी स्टेट बैंक रवाना ही गए। पता चला है कि हमतहखाने मे मिले चंदन की जांच के लिये सुरक्षित किए गए सैम्पल, एफएफडीसी भेजे जायँगे। माना जा रहा है कि डीजीजीआई का सर्चिंग ऑपरेशन पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, असलहा व कारतूस बरामद

संबंधित समाचार