लखनऊ: मंगलवार रहा राजधानी का सबसे ठंडा दिन, दिन भर छाये रहे बादल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बेमौसम बारिश ने राजधानी के मौसम को पूरी तरह से बदल दिया है। मंगलवार को राजधानी का मिजाज बिल्कुल बदला सा रहा। आलम ये थो कि राजधानी में मसूरी का नजारा देखने को मिला। सुबह से ही बादल छाये रहे। दिन के वक्त लगभग सवा घंटे लगातार बारिश हुई। इसके बाद भी दिन भर …

लखनऊ। बेमौसम बारिश ने राजधानी के मौसम को पूरी तरह से बदल दिया है। मंगलवार को राजधानी का मिजाज बिल्कुल बदला सा रहा। आलम ये थो कि राजधानी में मसूरी का नजारा देखने को मिला। सुबह से ही बादल छाये रहे। दिन के वक्त लगभग सवा घंटे लगातार बारिश हुई। इसके बाद भी दिन भर बूंदाबांदी होती रही। तापमान में अप्रत्याशित गिरावट के कारण मंगलवार का दिन राजघानी का इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन रहा।

4.3 डिग्री गिरा पारा

मौसम में अचानक बदलाव के कारण मंगलवार को राजधानी में सुबह से ही कोहरे का प्रकोप देखा गया। बादल छाये रहने के कारण लोगों को दिन भर सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए। इसके कारण मंगलवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में एकमुश्त 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ का अधिकतम तापमान 4.3 डिग्री की गिरावट के साथ 18.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

रहें तैयार, आज रहेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है तापमान

मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार 29 दिसंबर को भी राजधानी में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के प्रबल आसार हैं। वहीं इस दौरान दिन का तापमान भारी गिरावट के साथ 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है। वहीं न्यूतनतम तापमान भी 10 डिग्री पहुंच सकता है। 30 दिसंबर को भी राजधानी व आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होगी।

दो से धुंध से घिरेगी राजधानी

पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार आगामी 31 दिसंबर व 1 जनवरी को राजधानी में बारिश की संभावना नहीं रहेगी, पर सुबह के वक्त में कोहरे का प्रकोप रहेगा। वहीं दो दिसंबर से पूरे दिन भी कोहरे और धुंध का व्यापक प्रकोप रहेगा। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बिजनौर: एआईएमआईएम उम्मीदवार का आवेदन निरस्त, नहीं लड़ सकेंगी चुनाव

संबंधित समाचार