बरेली: 1.5 लाख का गृह कर पर ब्याज माफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शासन ने नए साल से पहले 1.5 लाख गृह स्वामियों को बड़ी राहत दी है। गृहकर पर ब्याज माफी को नगर निगम से मिले प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) स्कीम को 31 मार्च 2022 तक के लिए लागू कर दिया। मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया …

बरेली, अमृत विचार। शासन ने नए साल से पहले 1.5 लाख गृह स्वामियों को बड़ी राहत दी है। गृहकर पर ब्याज माफी को नगर निगम से मिले प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) स्कीम को 31 मार्च 2022 तक के लिए लागू कर दिया। मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में केवल गृहकर पर ब्याज माफ होगा। सीवर, जलकल पर कर देना होगा। योजना व्यावसायिक श्रेणी, सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर लागू नहीं होगी।

बता दें कि शत-प्रतिशत ब्याज माफी समाधान योजना को लागू करने के लिए 28 अगस्त को सदन की बैठक में पार्षद कपिलकांत और राजकुमार गुप्ता ने अनुमोदक प्रस्ताव रखा था। सदन ने इसको लेकर आवासीय और बंद पड़े व्यावसायिक दर पर 15 सितंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर स्वीकृति दी थी। कुछ समय बाद नगर निगम से शासन ने इस संबंध में ब्याज पर छूट दिए जाने को लेकर सदन से पारित सूचना व आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मेयर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने इसको लेकर बीते दिनों विशेष बैठक बुलाई और सदन में चर्चा के बाद प्रस्ताव को मंजूर कराकर शासन को भेज दिया। जिसके बाद कुछ शर्तों पर एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी गई है। अपर नगरायुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने गृह कर पर बकाया को माफ कर दिया है। यह तभी माफ होगा जब संपूर्ण बकाया धनराशि का भुगतान तय अवधि में एकमुश्त करना होगा। सीवर, वाटर टैक्स पर कोई ब्याज माफ नहीं होगा।

1.96 अरब का बकाया टैक्स
नगर निगम से मिले आंकड़ों की बात करें तो नगर निगम सीमा में आने वाले आवासीय भवनों पर 31 मार्च 2022 तक का 1.96 अरब का टैक्स बकाया है जिन लोगों पर यह बकाया है। इसमें तमाम लोग ऐसे हैं जो ब्याज अधिक होने की वजह या फिर किन्हीं कारणों से टैक्स नहीं जमा कर रहे थे। इन लोगों पर 66.34 करोड़ का ब्याज लगा है। इसमें सीवर, वाटर टैक्स पर ब्याज भी जुड़ा है। अब शासन से ओटीसी की मंजूरी मिलने पर अधिकारी भी बकाया कर जमा करने वालों की संख्या में इजाफा होने की बात कह रहे हैं।

मेयर बोले, लोगों को मिलेगी सहूलियत
मेयर डॉ. उमेश गौतम ने शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर कहा कि हमारी तरफ से जो वादा किया गया है, उसे पूरा करके दिखाया। ब्याज की वजह से गृहकर अधिक होने से परेशान लोगों को अब ब्याज नहीं देना होगा। अधिक से अधिक लोगों से अपील है कि वे एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं। कोई अपने क्षेत्र में शिविर लगवाना चाहते हैं तो वे नगर निगम परिसर के जोनल कार्यालय पर संपर्क करें।

संबंधित समाचार