बरेली: रुविवि की महिला बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। चितकारा विश्वविद्यालय पंजाब में चल रही नार्थ जोन प्रतियोगिता में टीम ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को सिंगल्स में 21-3, 21-9 और डबल्स में 21-14 …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। चितकारा विश्वविद्यालय पंजाब में चल रही नार्थ जोन प्रतियोगिता में टीम ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को सिंगल्स में 21-3, 21-9 और डबल्स में 21-14 , 19-21 , 21-17 से हराया है।
प्रतियोगिता में इससे पहले विश्वविद्यालय की टीम ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को सिंगल्स में 21-4, 21-6 और डबल्स में 21-5, 21-8 से, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को सिंगल्स में 21-13 , 21-18 और डबल्स में 21-9, 21 -11, शुआट्स इलाहाबाद को सिंगल्स में 21-4, 21-3 और डबल्स में 21-11, 21-4 से हराया। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने पहली बार क्वालीफाई किया है।
नार्थ जोन से चार टीमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स या आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभाग करेंगी। नार्थ जोन में चार टीमों का चयन हुआ है, जिसमें विश्वविद्यालय की टीम टॉप पर बनी है। अभी अन्य मैच खेले जा रहे हैं।
