हरदोई: लोकतंत्र सेनानी को दी गई अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। लोकतंत्र सेनानी राघवेन्द्र मिश्र का बीमारी के चलते निधन हो गया। इसकी खबर सुनते ही अफसरों का अमला उनके गांव पहुंचा। जहां सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सलामी देते हुए उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि पिहानी कोतवाली के जहानीखेड़ा चौकी के हाजीपुर गांव के राघवेन्द्र …

हरदोई। लोकतंत्र सेनानी राघवेन्द्र मिश्र का बीमारी के चलते निधन हो गया। इसकी खबर सुनते ही अफसरों का अमला उनके गांव पहुंचा। जहां सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सलामी देते हुए उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बताते चलें कि पिहानी कोतवाली के जहानीखेड़ा चौकी के हाजीपुर गांव के राघवेन्द्र मिश्र (80) परिजनों के अनुसार बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

जिसके चलते उनका निधन हो गया। लोकतंत्र सेनानी की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इसका पता होते ही तहसीलदार,एसएचओ पिहानी दिलेश कुमार सिंह अपने अमले के साथ लोकतंत्र सेनानी के घर पहुंचे। इस बीच सभी ने दिवंगत लोकतंत्र सेनानी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बाबा जयगुरुदेव संगत के अनुयायी मौजूद रहे।

अंतिम यात्रा में उनके नाम के उद्घोष किए गए। पुलिस ने सलामी दी। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने कहा कि दिवंगत लोकतंत्र के सिपाही बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वह बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी होने के साथ काफी कुशल वक्ता थे। आपातकाल के समय वह जेल गए थे। उनकी मौत की सूचना से दूरदराज से बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे।

सीएम योगी ने किया सवायजपुर के फायर स्टेशन भवन का वर्चुअल लोकार्पण

पाली/ हरदोई। सवायजपुर में विधायक रानू सिंह के प्रयासों से निर्मित फायर स्टेशन भवन का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस दौरान सवायजपुर एसडीएम स्वाति शुक्ला ने हवन पूजन कर और नारियल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री से मिलने खटीमा पहुंचे उपनल कर्मचारी, दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रहा जारी

संबंधित समाचार