रामपुर : अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलटी कार एक की मौत, चार घायल
रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे खेत में पलट गई। हादसे में कार सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जिला बरेली …
रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे खेत में पलट गई। हादसे में कार सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
जिला बरेली के मीरगंज निवासी राजिम खां मंगलवार देर शाम अपने चार अन्य साथियों के साथ एक पार्टी में शामिल होने भोट आ रहा थे। थूनापुर गांव के पास अचानक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे खेत में पलट गई। कार में बैठे लोग कार में फंस गए। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कार में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने राजिम खां पुत्र वारिस खां निवासी मीरगंज को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
