शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता: आईजी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र के नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने कहा है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना बड़ी जिम्मेदारी है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये पूरा किया जायेगा। सत्यनारायण ने जिले का दौरा कर चुनावी परिदृश्य को देखते हुए जौनपुर के …
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र के नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने कहा है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना बड़ी जिम्मेदारी है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये पूरा किया जायेगा।
सत्यनारायण ने जिले का दौरा कर चुनावी परिदृश्य को देखते हुए जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार साहनी के साथ अन्य अधिकारियों से मिलकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
पढ़ें: Election 2022: आज दोपहर उप्र सहित 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा करेगा EC
पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण सभी सर्किल के सीओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा सीट घोषणा कभी भी हो सकती है। वहीं, जौनपुर जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। ऐसे में अपराध पर नियंत्रण करना और चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त र्कारवाई की जा रही है।
लखनऊ में फिर कोरोना संक्रमण बना चिंता का विषय, चिनहट में मिले 166 संक्रमित
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के केस ने सरकार ही नहीं राजधानी वासियों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। बीते शनिवार को 797 लोगों पर कोरोना ने अपना शिकंजा कसा तो शुक्रवार को 577 लोगों पर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सरकारी चिकित्सा आंकड़ों के मुताबिक बीते करीब 24 घंटे में मरीजों की संख्या में करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….
यह भी पढ़ें: हरदोई: ब्लॉक प्रमुख पति, प्रधान व उनके गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
