हल्द्वानी: उत्तरायणी मेले में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, केवल स्टॉल लगाने की अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शासन की ओर से जारी नयी गाइडलाइन के तहत शहर में आयोजित उत्तरायणी मेले पर भी रोक लगा दी गयी है। शनिवार को सुबह नौ बजे पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच स्थित मंदिर में गोल्ज्यू पूजन के साथ मेले का उद्घाटन किया गया। उत्थान मंच की ओर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शासन की ओर से जारी नयी गाइडलाइन के तहत शहर में आयोजित उत्तरायणी मेले पर भी रोक लगा दी गयी है। शनिवार को सुबह नौ बजे पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच स्थित मंदिर में गोल्ज्यू पूजन के साथ मेले का उद्घाटन किया गया। उत्थान मंच की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने 25 यूनिट रक्तदान किया। उसके बाद दोपहर 12 बजे समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई। जिसमें मेले का आयोजन रद किए जाने का निर्णय लिया गया।

अचानक देर रात नयी एडवाइजरी लागू होने से मुनस्यारी, धारचूला सहित अन्य दूरस्थ पहाड़ी इलाकों से अपने उत्पाद लेकर यहां पहुंच चुके लोगों के सामने संकट गहरा गया है। प्रशासन से आयोजकों को स्टॉल लगाने की अनुमति मिल गई है। लेकिन सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर विराम लगा दिया गया है। एक निश्चित संख्या में लोगों को प्रवेश करने दिया जाएगा।

बैठक में त्रिलोक बनौली, संजय आर्या, कमल किशोर, चंद्रशेखर परगाईं, शैलेंद्र दानू, चंद्रशेखर तिवारी अध्यक्ष, मुकेश शर्मा महासचिव, देवेंद्र तोलिया, एनवी गुणवंत, हुकुम सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।