उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: आप भी हैं प्रेक्षक, ‘सीविजल’ एप पर करें शिकायत
अभिषेक आनंद, अमृत विचार, हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। चुनाव प्रक्रिया में किसी गड़बड़ी पर आप भी स्वयं नजर रख सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने ‘सीविजिल ‘ एप जारी किया …
अभिषेक आनंद, अमृत विचार, हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। चुनाव प्रक्रिया में किसी गड़बड़ी पर आप भी स्वयं नजर रख सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने ‘सीविजिल ‘ एप जारी किया है। इस पर आप कोई भी शिकायत कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग का दावा है कि इस ऐप पर शिकायत आने पर 100 मिनट में कार्यवाही होगी।
आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव विरोधी एवं असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने खास तौर पर ‘सीविजल’ एप की शुरुआत की गई है। निर्वाचन आयोग ने आम लोगों की सुविधा को देखते हुए अपने वेबसाइट पर कई आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई है। जिसमें सीविजल ऐप प्रमुख है। इस ऐप के अलावा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई है ताकि आचार संहिता के दौरान चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत एवं समस्या दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के 100 मिनट के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा। यह सुविधा ऐप को आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।
सुविधा एप से करें घर बैठे नामांकन
निर्वाचन आयोग ने पहली बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी है। इसके लिए ‘सुविधा’ ऐप लॉन्च किया गया है। इसके जरिए ही घर बैठे ऑनलाइन नामांकन की सुविधा मिलेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने इसकी घोषणा की। ऑनलाइन नामांकन की सुविधा पहली बार मिल रही है। इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
