काशीपुर: रोडवेज डिपो में लगा डीजल पंप बना शोपीस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। रोडवेज डिपो में लगाया गया डीजल पंप एक साल बाद भी शुरू नहीं होने पर शो पीस बना हुआ है। एक ही पंप के कारण रोज सुबह डीजल भरने के लिए बसों की कतार लगती है। कंपनी से निरंतर संपर्क में होने के बाद भी पंप शुरू नहीं हो सका। दरअसल रोडवेज डिपो …

काशीपुर, अमृत विचार। रोडवेज डिपो में लगाया गया डीजल पंप एक साल बाद भी शुरू नहीं होने पर शो पीस बना हुआ है। एक ही पंप के कारण रोज सुबह डीजल भरने के लिए बसों की कतार लगती है। कंपनी से निरंतर संपर्क में होने के बाद भी पंप शुरू नहीं हो सका।

दरअसल रोडवेज डिपो में दो डीजल पंप लगाए गए थे। इनमें से एक पंप खराब हो गया था। महीनों बाद पुराने पंप को कंपनी की ओर से हटाया गया। दिसंबर 2020 में कंपनी की ओर से लाखों रुपये कीमत के नए डीजल पंप की मशीन लगाई गई, लेकिन नौ महीने बाद भी कंपनी द्वारा मशीन को शुरू नहीं किया जा सका। बता दें कि रोडवेज डिपो में 39 निगम और 14 अनुबंधित बसों का बेड़ा है, जो प्रतिदिन हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, बरेली, लखनऊ, हल्द्वानी, टनकपुर, रुद्रपुर, जयपुर आदि मार्गो पर संचालित होती है।

डिपो में एक ही पंप होने के कारण डीजल भरवाने के लिए सुबह के समय बसों की कतार लग जाती है। जिस कारण प्रतिदिन दिल्ली व अन्य मार्ग की बसें कुछ समय देरी से निकलती है। डिपो कर्मी कंपनी कर्मियों के लगातार संपर्क में है। बार-बार पत्र लिखने और फोन पर संपर्क करने के बाद भी कर्मचारी डीजल पंप को शुरू करने नहीं पहुंच रहे हैं।

जिससे डीजल भरने में कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इकलौते पंप पर अधिक लोड बना हुआ है। यदि यह पंप खराब हो जाता है तो बसों को डीजल भरवाने के लिए अन्य डिपो की दौड़ लगानी पड़ सकती है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में आईओसी कंपनी ने पुराना पंप हटाकर नया डीजल पंप लगाया है। कंपनी को कई बार लिखित पत्र भेजा गया और फोन पर लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी तक भी पंप शुरू नहीं हो सका।