लखनऊ: कोहरे ने पटरी से उतारा ट्रेनों का संचालन, यात्री हो रहे परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर गया है। घंटों की देरी से ट्रेने चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर पहुंच रही हैं। ऐसे में आने वाले यात्रियों के साथ ही स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े यात्री भी परेशान हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड के चलते यात्रियों का बुरा …

लखनऊ। कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर गया है। घंटों की देरी से ट्रेने चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर पहुंच रही हैं। ऐसे में आने वाले यात्रियों के साथ ही स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े यात्री भी परेशान हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड के चलते यात्रियों का बुरा हाल है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यूपी के 280 रेलवे स्टेशन रविवार को कोहरे के चपेट में रहे। ऐसे में उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल से गुजरने वाली तकरीबन 120 ट्रेनें प्रभावित हुई। ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची।

यात्रियों को नहीं मिल रही ट्रेनों की सटीक जानकारी

यात्रियों को ट्रेनों की सटीक जानकारी तक नहीं मिल रही है। रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर भी यात्रियों को ट्रेन की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसमें शताब्दी, अवध असम, लखनऊ मेल, कोटा-पटना, अमृतसर-दरभंगा, मुंबई-लखनऊ एसी स्पेशल जैसी ट्रेनें दो से चार घंटे देरी से स्टेशन पहुंची। कोहरे में ट्रेनों का संचालन न गड़बड़ाए, इसलिए इनमें फॉग डिवाइस लगाई गई हैं। 350 से अधिक ट्रेनों में ये डिवाइस लगाई जा चुकी हैं। लेकिन इन डिवाइस से भी कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जब कोहरा और बढ़ेगा तो ट्रेनों की लेटलतीफी भी बढ़ेगी।

बता दें कि उत्तर भारत में कोहरे के कारण हर साल  ट्रैन का संचालन बाधित होता है। इससे हर साल दैनिक ट्रेन यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं रेलवे प्रशासन भी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेनों को लेट चलाने पर विवश हो जाता है। कोहरे के कारण ट्रेन चालक को साफ दिखाई नहीं देता है। इससे समस्या और भी विकराल हो जाती है।

पढ़ें: बरेली: नौनिहालों पर कोल्ड डायरिया का खतरा

संबंधित समाचार