रुद्रपुर: डबल डोज लगवा चुके कर्मचारियों के जमा होंगे प्रमाणपत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने विभागाध्यक्षों को अधीनस्थों के डबल डोज के प्रमाणपत्र को जमा करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रमाणपत्रों के जमा होने के बाद ही कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की तैयारियां …

रुद्रपुर, अमृत विचार। ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने विभागाध्यक्षों को अधीनस्थों के डबल डोज के प्रमाणपत्र को जमा करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रमाणपत्रों के जमा होने के बाद ही कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जा सकेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई जानी हैं। उन्होंने बताया कि राज्यभर में कोविड-19 काफी तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोविड टीकाकरण करा लिया गया हो तो विभागाध्यक्ष वैक्सीन की डबल डोज लगवा चुके कर्मचारियों का प्रमाणपत्र मुख्य कोषाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद ही उनका जनवरी का वेतन आहरित किये जाने की संस्तुति की जाएगी।