बरेली: 40 हजार लोग मुचलका पाबंद, अब भी पाबंदी जारी
बरेली, अमृत विचार। विधान सभा चुनाव में किसी तरह की खुराफात न हो सके। इसलिए लोगों को पुलिस मुचलके में पाबंद कर रही है। पुलिस ने अब तक 40 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चुनाव तक लगभग 60 हजार लोगों को मुचकला पाबंद किया जा सकता है। जिले में …
बरेली, अमृत विचार। विधान सभा चुनाव में किसी तरह की खुराफात न हो सके। इसलिए लोगों को पुलिस मुचलके में पाबंद कर रही है। पुलिस ने अब तक 40 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चुनाव तक लगभग 60 हजार लोगों को मुचकला पाबंद किया जा सकता है।
जिले में नौ विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हो सके इसलिए पुलिस ने खुराफातियों की सूची तैयार करके उन्हें मुचलका पाबंद किया है। शहर से अधिक देहात में मुचलका पाबंद की कार्रवाई की गई है। इसमें कई भाजपा के नेता के साथ-साथ छात्र भी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाबंदी की कार्रवाई मतदान से एक दिन पहले तक जारी रहेगी। इसके अलावा पुलिस ने 20 से अधिक लोगों की गैंगस्टर खोली है और 4 लोगों पर गुंडा की कार्रवाई भी की है।
जिले में अब तक 40 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस चुनाव में खुराफात करने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है।
–रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
यह भी पढ़े-
बरेली: 85 युवाओं ने प्रशिक्षण में जाना कुक्कट पालन
