लखनऊ: ब्लू डार्ट कंपनी के पिकअप वैन से लाखों के गहने चोरी करने वाले गिरफ्तार…
लखनऊ। राजधानी पुलिस ने गत 30 दिसंबर 2021 को हजरतगंज में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस कुरियर कंपनी की पिकअप वैन से लाखों रुपये के सोने व हीरे के आभूषणों से भरे बैग की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ब्लू डार्ट कंपनी में काम करते थे चोर दरअसल, कंपनी …
लखनऊ। राजधानी पुलिस ने गत 30 दिसंबर 2021 को हजरतगंज में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस कुरियर कंपनी की पिकअप वैन से लाखों रुपये के सोने व हीरे के आभूषणों से भरे बैग की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ब्लू डार्ट कंपनी में काम करते थे चोर
दरअसल, कंपनी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी राजू तिवारी ने अपने भाई शुभम तिवारी के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यह जानकारी डीसीपी लखनऊ मध्य अपर्णा गौतम ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित करके दी।
59 नग हीरे व सोने के आभूषण बरामद
डीसीपी ने बताया कि राजू पूर्व में ब्लू डार्ट में ही काम करता था और उसे पता था कि किस पैकेट में कीमती सामान होता है। इसके अलावा उसे पिकअप वैन की लोकेशन की भी जानकारी रहती थी। इसी क्रम में राजू ने अपने भाई शुभम के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिवम भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
चोरी का माल बेचने के फिराक में थे दोनों
डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान सूचना मिली कि दोनों भाई कृष्णा मेडिकल स्टोर व मोतीमहल के बीच रास्ते में मौजूद हैं। छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर उनके सीतापुर स्थित घर पर जमीन में गाड़े गये चोरी के माल को भी बरामद किया गया। दोनों इस माल को कहीं बेचकर भागने की फिराक में थे। डीसीपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ इससे पूर्व सीतापुर में भी एक चोरी का मामला दर्ज है। दोनों मूलत: बाराबंकी के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें; लखनऊ: ज्यादा डिस्काउंट का लालच लगा रहा लंबा चूना, रखें इस बात का ख्याल…
