मुरादाबाद : गर्भपात के बाद बिगड़ी महिला की हालत, झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार दोपहर एक युवक अपनी पत्नी को रिक्शा पर लिटाकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने अपनी पत्नी को इस हालत में पहुंचाने वाली झोलाछाप के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की मांग की। बताया कि महिला झोलाछाप ने गर्भपात के दौरान लापरवाही की थी। इससे उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। एसएसपी ने मझोला …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार दोपहर एक युवक अपनी पत्नी को रिक्शा पर लिटाकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने अपनी पत्नी को इस हालत में पहुंचाने वाली झोलाछाप के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की मांग की। बताया कि महिला झोलाछाप ने गर्भपात के दौरान लापरवाही की थी। इससे उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। एसएसपी ने मझोला पुलिस को आरोपी महिला झोलाछाप के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी बाबू ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। कुछ दिनों पूर्व उसकी पत्नी कहकशा पांचवीं बार गर्भवती हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने कारण दंपति ने गर्भपात का निर्णय लिया। उन्होंने महिला झोलाछाप से सलाह ली। उसने तीन हजार रुपये लेकर कहकशा का गर्भपात कर दिया। इसके कुछ दिन बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी।
बाबू के अनुसार उसने इस बारे में महिला झोलाछाप से शिकायत की तो उसने दूसरे अस्पताल में दिखाने की सलाह दे दी। झोलाछाप ने दूसरे अस्पताल का खर्च उठाने का भी आश्वासन दिया। इस पर बाबू ने पत्नी को दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां डाक्टरों ने बताया कि गर्भपात के दौरान बरती गई लापरवाही की वजह से कहकशा की यह हालत हुई है। उन्होंने बताया कि लापरवाही के कारण महिला की बच्चेदानी पूरी तरह से खराब हो चुकी है।
बाबू के अनुसार उसने इस बारे में महिला झोलाछाप से बात की तो उसने पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं झोलाछाप उसे जान से मारने धमकी भी देने लगी। तब बाबू ने बुधवार को अपनी पत्नी कहकशा को रिक्शे पर लिटाया और एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। पीड़ित की पूरी बात सुनने के बाद एसएससी बबलू कुमार ने मामले में मझोला पुलिस को आरोपी झोलाछाप के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
