यशराज मुखाते का नया वीडियो हुआ वायरल, शहनाज गिल के साथ म्यूजिशियन आए नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। इंटरनेट सेंसेशन और म्यूजिशियन यशराज मुखाते का नया वीडियो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार यशराज मुखाते ने बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल की बिग बॉस की ही एक क्लिप का रिमिक्स बनाया है। इस रिमिक्स में शहनाज की मजेदार बातचीत को दिखाया गया है। इस क्लिप में …

मुंबई। इंटरनेट सेंसेशन और म्यूजिशियन यशराज मुखाते का नया वीडियो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार यशराज मुखाते ने बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल की बिग बॉस की ही एक क्लिप का रिमिक्स बनाया है।

इस रिमिक्स में शहनाज की मजेदार बातचीत को दिखाया गया है। इस क्लिप में शहनाज कहती हैं, सच ए बोरिंग डे, सच ए बोरिंग पीपुल। कोई बात ही नहीं करता मेरे से, कोई प्यार नहीं करता मेरे से।

खास बात ये है कि इस बार खुद शहनाज यशराज के वीडियो का हिस्सा बनी हैं। वह यशराज के साथ इसी रिमिक्स पर डांस भी करती नजर आ रही हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज