बहराइच: महिला शिक्षामित्र की सदमे से मौत , जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के जैतापुर गांव निवासी महिला शिक्षामित्र की देर रात को सदमे से मौत हो गई। परिवार के मुताबिक यूपीटीईटी 2021 का पेपर ठीक न होने से से महिला को सदमा लगा और मौत हो गई। महसी तहसील क्षेत्र के बौंडी थाना के जैतापुर गांव निवासी आशा सिंह (43) पत्नी गोपाल …

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के जैतापुर गांव निवासी महिला शिक्षामित्र की देर रात को सदमे से मौत हो गई। परिवार के मुताबिक यूपीटीईटी 2021 का पेपर ठीक न होने से से महिला को सदमा लगा और मौत हो गई। महसी तहसील क्षेत्र के बौंडी थाना के जैतापुर गांव निवासी आशा सिंह (43) पत्नी गोपाल सिंह शिक्षामित्र थी। उनकी तैनाती गांव के प्राथमिक विद्यालय में थी।

यूपी टीईटी का फॉर्म शिक्षामित्र ने भरा था। रविवार को आयोजित परीक्षा में आशा सिंह का सेंटर बहराइच नगर के तारा महिला गर्ल्स इंटर कॉलेज में था। पति गोपाल ने बताया कि टीईटी का पेपर ठीक नहीं हुआ। जिसको लेकर जिला मुख्यालय से ही आशा परेशान दिखी। देर रात को उसे सदमा लग गया। परिवार के लोग अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

भाजपा का अखिलेश पर तंज: ‘जिन्ना से जो करे प्यार वह पाकिस्तान से कैसे करे इंकार’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि सपा अध्यक्ष पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते और आरोप लगाते हैं कि भाजपा वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान को दुश्मन बताती है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पात्रा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के 73वें स्थापना दिवस की बधाई दे रहे हैं….

यह भी पढ़ें:-भाजपा का अखिलेश पर तंज: ‘जिन्ना से जो करे प्यार वह पाकिस्तान से कैसे करे इंकार’

संबंधित समाचार