बस्ती में अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस ने मंगलवार को हाइवे मार्ग पर मालवाहक वाहनों से माल की चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के छावनी थाना पुलिस ने …
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस ने मंगलवार को हाइवे मार्ग पर मालवाहक वाहनों से माल की चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के छावनी थाना पुलिस ने गिरोह के सदस्य उमेश गुप्ता, शत्रुधन निषाद और नेपाल के नागरिक राजेश केवट को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 224 लीटर फार्चून कच्ची घानी सरसों का तेल, 2850 रुपये नकद और चार पहिया वाहन बरामद किया है।
इन लोगों के विरूद्व कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे मालवाहक वाहनों से सामान चुराकर नेपाल, गोरखपुर और महराजगंज में बेच देते है।
यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव-2022: कांग्रेस को मिला भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी का साथ, कही ये बड़ी बात…
