बहराइच: प्रसव के लिए नर्स ने बाहर से लिखी दवा, विरोध करने पर की अभद्रता…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। पयागपुर सीएचसी में प्रसव के लिए स्टॉफ नर्स ने बाहर की दवा लिख दी। इस बात की शिकायत पर रविवार को सीएमओ जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने मामले पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को तीमारदार की शिकायत पर सीएमओ डॉ. सतीश सिंह निरीक्षण …

बहराइच। पयागपुर सीएचसी में प्रसव के लिए स्टॉफ नर्स ने बाहर की दवा लिख दी। इस बात की शिकायत पर रविवार को सीएमओ जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने मामले पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।

पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को तीमारदार की शिकायत पर सीएमओ डॉ. सतीश सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। अधीक्षक पयागपुर संदीप मिश्रा को चिकित्सा में अव्यवस्था को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही सीएससी में पेयजल व्यवस्था ठीक न होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए उसे ठीक कराए जाने का निर्देश दिया।

सीएचसी में मौजूद नर्स ने की बदमिजाजी

तीमारदार कृष्ण चंद्र शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करी कि वो अपनी पत्नी को शनिवार रात प्रसव के लिए रात 2:30 बजे लेकर पहुंचे थे। इस दौरान अस्पताल में मौके पर मिलने वाली सुविधा तैनात स्टाफ नर्स ने नहीं दी। उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स ने उनके साथ अभद्रता की और दवा व किट बाहर से लेने का आदेश दिया।

पयागपुर अधीक्षक ने कर्मचारियों का किया बचाव

तीमारदार ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच से की, जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच रविवार एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण कर शिकायतकर्ता से मिले और अधीक्षक से कार्य व्यवहार में सुधार लाए जाने को कहा। जिसके बाद पयागपुर अधीक्षक संदीप मिश्रा ने सफाई देते हुए बताया कि गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वैसे अपने स्टाफ का बचाव करते हुए उन्होंने बताया कि इस समय चिकित्सालय में गलव्स व किट का अभाव है, जिसे शीघ्र दूर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बहराइच: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत…

संबंधित समाचार