बस्ती: सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, तीन घायल
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रक का पंचर टायर बदलते समय सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई तथा तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छावनी क्षेत्र के जमौलिया गांव के समीप आज सुबह घने …
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रक का पंचर टायर बदलते समय सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई तथा तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छावनी क्षेत्र के जमौलिया गांव के समीप आज सुबह घने कोहरे के बीच कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र निवासी पप्पू शेख (35) और अब्दुल अजीज (30) ट्रक का पंचर टायर बदल रहे थे कि इस बीच पीछे से आए एक ट्राला ने खड़े ट्रक में ठोकर मार दिया जिससे दोनों भाइयो की मौत हो गई।
इस हादसे में ट्राला चालक आरिफ (22) निवासी फतेहपुर को गंभीर चोट आई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक में सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोट आई और उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से किनारे कराकर आवागमन को पूरी तरह सामान्य कराया।
यह भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर, नैनीताल जिले में रवाना हुआ मतदाता जागरुकता रथ
