बदायूं: दिन दहाड़े फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
उझानी,अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक मोहल्ले में दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। नगर के मोहल्ला बहादुरगंज में मंगलवार को दो पक्षों में जुआ को लेकर हुए विवाद हुआ था। इस दौरान अभियुक्त …
उझानी,अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक मोहल्ले में दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।
नगर के मोहल्ला बहादुरगंज में मंगलवार को दो पक्षों में जुआ को लेकर हुए विवाद हुआ था। इस दौरान अभियुक्त अर्जुन राठौर उर्फ अर्जुन पंडित द्वारा अपने मकान की छत पर चढ़कर तमंचे से फायरिंग की गई। जिससे मोहल्ले में दशहत फैली थी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत हुआ। एसआई अनूप सिंह विवेचना दी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान के नेतृत्व में पुलिस ने मोहल्ला बहादुरगंज निवासी हिस्ट्रीशीट अर्जुन राठौर उर्फ अर्जुन पंडित को बुधवार की रात बरेली-मथुरा राजमार्ग पर मानकपुर पुलिया से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, कारतूस बरामद किया
