नैनीताल जिले के विधायकों की 77 प्रतिशत विधायक निधि खर्च, 38 कार्य नहीं हो सके शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुंदन बिष्ट, अमृत विचार, काशीपुर। वर्तमान विधायकी समाप्त होने वाले अंतिम वर्ष 2021-22 में नैनीताल जिले के 6 विधायकों की चुनाव घोषणा होने से पूर्व 31 दिसंबर 2021 तक 77 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई तथा 524 लाख 47 हजार की धनराशि शेष है, जबकि प्रदेश के विधायकों की 68 प्रतिशत ही खर्च हुई। विधायकों …

कुंदन बिष्ट, अमृत विचार, काशीपुर। वर्तमान विधायकी समाप्त होने वाले अंतिम वर्ष 2021-22 में नैनीताल जिले के 6 विधायकों की चुनाव घोषणा होने से पूर्व 31 दिसंबर 2021 तक 77 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई तथा 524 लाख 47 हजार की धनराशि शेष है, जबकि प्रदेश के विधायकों की 68 प्रतिशत ही खर्च हुई। विधायकों में कुल 1301 कार्य स्वीकृत हुए, इसमें से दिसंब तक 996 कार्य ही पूरे हो सके जबकि 38 कार्य तो शुरू भी नहीं हुए।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड के ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय से विधायक निधि खर्च संबंधी विवरणों की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में उपायुक्त (प्रशासन) हरगोविन्द भट्ट ने वर्तमान विधायकों की विधायक निधि विवरण की फोटो प्रति उपलब्ध करायी है। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2021-22 में नैनीताल जिले के सभी 6 विधायकों को 375 लाख प्रति विधायक कुल 2250 लाख की विधायक निधि उपलब्ध हुई है। इसमें से 31 दिसंबर 2021 तक 1725.53 लाख की विधायक निधि खर्च हुई है तथा 524.47 लाख की विधायक निधि खर्च होने को शेष है। विधायकों द्वारा जिले में कुल 1301 कार्य स्वीकृत किये गये हैं इसमें से केवल 996 कार्य ही पूर्ण हो सके। जबकि 38 कार्य शुरू नहीं हुए हैं तथा 267 कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों में अनुसूचित जाति के लिये कुल 18.52 प्रतिशत 241 तथा अनुसूचित जन जाति के कोई अनुसूचित जनजाति के कार्य नहीं हुए हैं।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सर्वाधिक विधायक निधि 88 प्रतिशत लालकुआ विधायक नवीन चन्द्र तथा जबकि जिले में सबसे कम 44 प्रतिशत हल्द्वानी विधायक इंदिरा ह्रदेयश की खर्च हुई है। अन्य विधायकों में रामसिंह कैडा की 83, संजीव आर्य की 81, बंशीधर भगत की 81 तथा दीवान सिंह बिष्ट की 83 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई है। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सर्वाधिक 508 कार्य भीमताल विधायक रामसिंह कैडा तथा सबसे कम 62 कार्य हल्द्वानी विधायक इंदिरा ह्रदेयश द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। अन्य विधायकों में लालकुआं विधायक नवीन चन्द्र द्वारा 307, नैनीताल विधायक संजीव आर्य द्वारा 195, कालाढूंगी विधायक कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत द्वारा 106 तथा रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा 123 कार्य स्वीकृत किये गये हैं।

स्वीकृत कार्यों में 38 कार्य प्रारंभ नहीं हुये इनमें सर्वाधिक 17 कार्य लालकुआ विधायक तथा सबसे कम 2 कार्य नैनीताल विधायक संजीव आर्य के है। अनुसूचित जाति कल्याण का तो सभी विधायक दावा करते हैं लेकिन जिले में कुल स्वीकृत 241 अनुसूचित जाति के कार्यों में सर्वाधिक 95 भीमताल विधायक तथा सबसे कम 10 हल्द्वानी विधायक ने किये हैं। जबकि अन्य विधायकों में 58 लालकुआं, 37 नैनीताल, 10 हल्द्वानी, 18 कालाढूंगी तथा 23 रामनगर विधायक द्वारा स्वीकृत कराये गये है। अनुसूचित जनजाति के नैनीताल जिले में किसी भी विधायक द्वारा कोई कार्य स्वीकृत नहीं कराये गये।

संबंधित समाचार