अयोध्या: 22 दिनों बाद गुलजार हुए स्कूल, खिली धूप में लगीं कक्षाएं
अयोध्या। कोविड की तीसरी लहर में बंद हुए माध्यमिक विद्यालय सोमवार को 22 दिनों की छुट्टी के बाद खुल गए। कई दिनों की बदली के बाद अच्छी धूप के साए में खुले स्कूलों में पहले दिन कक्षाएं क्लास के बाहर मैदान में लगीं। प्रदेश शासन के आदेश के बाद सोमवार से कक्षा नौ से ऊपर …
अयोध्या। कोविड की तीसरी लहर में बंद हुए माध्यमिक विद्यालय सोमवार को 22 दिनों की छुट्टी के बाद खुल गए। कई दिनों की बदली के बाद अच्छी धूप के साए में खुले स्कूलों में पहले दिन कक्षाएं क्लास के बाहर मैदान में लगीं।
प्रदेश शासन के आदेश के बाद सोमवार से कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन शुरू हो गया है। सभी डिग्री कॉलेजों में भी सामान्य रूप से शिक्षण कार्य शुरू हुआ। शासन ने कोविड की तीसरी लहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी से छह फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करा दिया था।
22 दिनों की छुट्टियों के बाद एक दूसरे से मिली सहेलियों में उत्साह देखा गया। साकेत महाविद्यालय में भी नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ। हालांकि अधिकतर स्कूल कालेजों में पहले दिन उपस्थिति कम ही रही।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया सभी कालेजों को कोविड गाईड लाईन के पालन के निर्देश दिए गए हैं, यदि कोई नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी प्रधानाचार्यों से विद्यालयों में चल रहे टीकाकरण के सापेक्ष जानकारी मांगी गई है।
बताया कि जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र- छात्राओं का टीकाकरण उनके ही विद्यालयों में चल रहा है। टीकाकरण कार्य की समीक्षा नामित तहसील व ब्लाक के नोडल प्रधानाचार्यों के माध्यम से हो रही है। टीकाकरण की जानकारी के लिए बाकायदा एक प्रपत्र जारी किया गया है।
पढ़ें- सीतापुर: अवैध असलहा बनाने की तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
