मुरादाबाद : ट्रेन की चपेट में आकर मानसिक रोगी युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मानसिक रूप से बीमार युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। उसका सोमवार तड़के करीब तीन बजे कटघर थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के पास रेलवे ट्रैक पड़ा मिला। युवक की मौत से पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मानसिक रूप से बीमार युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। उसका सोमवार तड़के करीब तीन बजे कटघर थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के पास रेलवे ट्रैक पड़ा मिला। युवक की मौत से पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

कटघर थाना क्षेत्र के गांव देवापुर धोबी वाली मिलक निवासी 30 वर्षीय मनवीर मजदूरी करता था। उसके परिवार में पत्नी प्रवेश, चार वर्षीय बेटी आराध्या, तीन वर्षीय मयंक और एक साल का बेटा ऋषभ है। बड़े भाई राजवीर ने बताया कि बीते चार-पांच माह से मनवीर मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। रविवार रात वह चुपचाप घर से निकल गया। इस दौरान वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और किसी ट्रेन की चपेट आकर उसकी मौत हो गई।

सोमवार तड़के करीब तीन बजे सूचना पाकर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। बाद में पिता जगराम उर्फ जग्गू ने पुलिस को लिखित सूचना दी। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चे अबोध छोड़ गया।

संबंधित समाचार