Gangubai First Song: मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना ‘ढोलीड़ा’ हुआ रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर फिर मचा है फैंस के बीच में हंगामा। क्योंकि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना ढोलीड़ा आज रिलीज हो गया है। जिसमें आलिया ने जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। …

मुबंई। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर फिर मचा है फैंस के बीच में हंगामा। क्योंकि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना ढोलीड़ा आज रिलीज हो गया है। जिसमें आलिया ने जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से हर कोई आलिया की एक्टिंग का दीवाना हो गया है। अब बस हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है। आज फिल्म का पहला गाना ढोलीड़ा रिलीज हुआ है। इस गाने में आलिया जबरदस्त गरबा करती नजर आ रही हैं। ढोल की बीट पर आलिया ने अपने डांसिग मूव्स से सभी को दीवाना बना लिया है।

 

आलिया भट्ट ने वीड़ियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर के गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है।  उन्होने लिखा है कि संजय लीला भंसाली के गाने के म्यूजिक पर डांस करके सपना सच हो गया। मेरा दिल हमेशा ढोलीड़ा पर धड़केगा। यह गाना जाह्नवी श्रीमनकर और शैल हाड़ा ने गाया है जिसके लिरिक्स कुमार ने लिखे है। और आलिया भट्ट का डांस क्रुति महेश ने कोरियोग्राफ किया हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ी का गाना रिलीज होते ही सबको पसंद आ रहा है। जिसमें आलिया का लुक भी काफी अलग नजर आ रहा है, आलिया ने गाने में व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है।

यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया एक कोठेवाली के किरदार में नजर आने वाली है। ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

यह भी पढ़े – Valentine Week: नजरें मिलीं, दिल धड़का और प्यार हो गया

संबंधित समाचार