IND vs WI: प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी से प्रभावित हुए रोहित शर्मा, कहा- ‘लंबे समय से भारत के लिए ऐसा स्पेल नहीं देखा’
अहमदाबाद। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कल दूसरे वनडे में मिली जीत का पूरा श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है। रोहित ने मैच के बाद कहा,’जीत का पूरा श्रेय हमारे गेंदबाज़ों को जाता है ख़ासकर प्रसिद्ध कृष्णा को। मैंने लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन नहीं देखा हैं। जिस तरह उन्होंने उछाल …
अहमदाबाद। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कल दूसरे वनडे में मिली जीत का पूरा श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है। रोहित ने मैच के बाद कहा,’जीत का पूरा श्रेय हमारे गेंदबाज़ों को जाता है ख़ासकर प्रसिद्ध कृष्णा को। मैंने लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन नहीं देखा हैं। जिस तरह उन्होंने उछाल के साथ बल्लेबाज़ों को परेशान किया वह सराहनीय था।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि आपके पास हर गेंदबाज़ के 10 ही ओवर होते हैं। मैं उनके बल्लेबाज़ी की गहराई को ध्यान में रखते हुए उनके ओवर बचाकर रखना चाहता था। मैदान पर कई खिलाड़ियों ने गणित करने में मेरी मेहनत की। यह बहुत अच्छी बात थी कि हमने मुश्किल परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाया।’
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवरो में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे रोहित काफी प्रभावित दिखे। वहीं प्रसिद्ध ने कहा कि वह लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रहे थे जिसका फल मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मैं काफी मेहनत कर रहा था। मुझे खुशी है कि वह मेहनत रंग लाई। मैंने एक साल पहले भारत के लिए पदार्पण किया था और मेरा लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करना था।
उन्होंने कहा, ‘हम सभी मिलकर एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें पता है कि हमारे पास उम्दा गेंदबाज हैं और हम एक-दूसरे से सीख रहे हैं। इसमें कुछ खास नहीं है। प्रसिद्ध ने कहा कि अहमदाबाद की विकेट गेंदबाजों की मददगार है। उन्होंने कहा, ‘इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है। सही लेंथ से गेंदबाजी करने से सफलता मिली। हमारा शुरुआती लक्ष्य किफायती गेंदबाजी करके दबाव बनाना था जिससे विकेट भी मिलते गए।
ये भी पढ़ें : एनआरएआई ने अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के साथ एमओयू पर किये हस्ताक्षर
