गाजियाबाद: मतदान के बीच नेताओं के ‘सियासी’ बोल, पीएम मोदी समेत राहुल गांधी ने ट्वीट की यह बात…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। यूपी में प्रथम चरण की वोटिंग के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर आज पहले …

गाजियाबाद। यूपी में प्रथम चरण की वोटिंग के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर आज पहले चरण कि वोटिंग है। मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व पर जमकर वोट करें। याद रखना पहले मतदान, फिर जलपान।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि देश को हर डर से आजाद करो बाहर आओ खुलकर वोट करो। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी आज सिर्फ वोट नहीं कर रहा है बल्कि गुंडो अपराधियों पर चोट  कर रहा है। जय श्रीराम। बता दें कि पश्चिमी यीप के 11 जिलों के 58 सीटों पर वोटिंग जारी है। लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आप हैं डैंड्रफ से परेशान तो शैंपू का चयन करने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान

संबंधित समाचार