बरेली: मोदी नहीं, आज अमित शाह गरमाएंगे सियासी पारा
बरेली,अमृत विचार। बारिश की वजह से मैदान तय नहीं होने की वजह से आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बरेली दौरा गुरुवार को निरस्त हो गया। एसपीजी के एआईजी समेत सुरक्षा टीम, हेलीकाप्टरों के कैप्टन समेत अन्य अधिकारी दिल्ली रवाना हो गए। एयरपोर्ट के पास एक होटल में 22 कमरों की बुकिंग भी निरस्त करा दी …
बरेली,अमृत विचार। बारिश की वजह से मैदान तय नहीं होने की वजह से आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बरेली दौरा गुरुवार को निरस्त हो गया। एसपीजी के एआईजी समेत सुरक्षा टीम, हेलीकाप्टरों के कैप्टन समेत अन्य अधिकारी दिल्ली रवाना हो गए। एयरपोर्ट के पास एक होटल में 22 कमरों की बुकिंग भी निरस्त करा दी गयी।
बुकिंग निरस्त के लिए वीआईपी प्रभारी अधिकारी की ओर से होटल के प्रबंधक को पत्र भेजा गया। अब मोदी नहीं, उनकी जगह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बरेली की राजनीति का पारा गरमाएंगे। अमित शाह की शुक्रवार को भोजीपुरा और आंवला में जनसभा होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह विशेष विमान से 11.30 बजे त्रिशूल एयरवेज पर उतरेंगे।
यहां से हेलीकाप्टर से श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट दोहना के पास जाएंगे। दोपहर 12:05 बजे से 12:50 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह हेलीकाप्टर से सुभाष इंटर कॉलेज मैदान आंवला जाएंगे। यहां सार्वजनिक सभा को करीब 1:50 बजे से 2:35 बजे तक संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह शाहजहांपुर के लिए उड़ जाएंगे।
शाहजहांपुर में महमूदपुर डड़िया में खेत में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को 3:25 बजे से 4:10 बजे तक संबोधित करेंगे। इसके बाद त्रिशूल एयरवेज आएंगे और फिर दिल्ली के लिए उड़ जाएंगे। इधर, आंवला में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भाजपा नेता तैयारियों में जुटे रहे। भाजपा आंवला जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर ही हेलीपैड बनाया गया।
ये भी पढ़ें-
बरेली: सपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को माडल टाउन के सिख समाज ने दिया समर्थन
