Valentine Day: चांद से पर्दा कीजिए… पर आज नहीं, आज तो है इजहार का दिन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आज यानी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है। इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ताकि, वे मोहब्बत का इजहार अपने साथी के सामने बयां कर पाएं। वैसे तो प्यार की कोई भाषा नहीं होती, लेकिन कई बार इसे शब्दों में पिरोना बेहद जरूरी हो जाता है और आज के दिन आप …

आज यानी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है। इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ताकि, वे मोहब्बत का इजहार अपने साथी के सामने बयां कर पाएं। वैसे तो प्यार की कोई भाषा नहीं होती, लेकिन कई बार इसे शब्दों में पिरोना बेहद जरूरी हो जाता है और आज के दिन आप अपने दिल की हर बात अपने पार्टनर को कह के अपना बना सकते हैं। किसी शायर की शायरी है कि दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की। जो प्रेमियों के सिर चढ़कर बोली।

इन तरीकों को अपनाएं, बढ़ेगा प्यार

  • एक सच्ची तारीफ किसी का भी दिन रोशन कर सकती है। अगर आप अपने पार्टनर के इशारों को महत्व देते हैं और उनकी सराहना करते हैं तो आपका प्यार कभी कम नहीं होगा।
  • सम्मान एक रिश्ते का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यदि आप अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं, तो वह आपके आस-पास सहज महसूस कर सकता है।
  • सरप्राइज आपके रिश्ते को अलग स्तर पर ले जा सकता है। अपने पार्टनर को खाने के लिए कुछ अच्छा दें। आपको उनकी सुखद प्रतिक्रिया देखकर खुशी होगी।
  • ईमानदारी के बिना रिश्ते की नींव हमेशा कमजोर रहेगी। अपने पार्टनर के साथ ईमानदार होना उन्हें यह बताने का एक तरीका है कि आप पर भरोसा किया जा सकता है।
  • अपने साथी को गले लगाना न केवल शारीरिक अंतरंगता के लिए बल्कि भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है। उन्हें यह दिखाने के लिए गले लगाएं कि आप परवाह करते हैं और चाहते हैं कि वे आपके करीब हों।
  • एक लंबे दिन के बाद, अपने साथी के दिन के बारे में पूछना, भले ही आपका खुद का दिन खराब हो, यह दर्शाता है कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं।

वेलेंटाइन डे पर इन गलतियों से रहें दूर

  • वेलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार पूरी शालीनता के साथ करें। सामने वाले के डिसीजन का भी सम्मान करें। अगर आपको ना सुनने को भी मिलता है तो अपना मूड और दिन खराब करने से बचें।
  • अगर आपने सोच है कि वेलेंटाइन डे के दिन ही पार्टनर को प्रपोज करेंगे तो बहुत ज्यादा उम्मीदें ना पालें। हो सकता है कि आपका पार्टनर रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए कुछ और वक्त चाहता हो। ऐसे में उनके साथ किसी तरह की जोर-जबरदस्ती ना करें।
  • वेलेंटाइन डे पर अगर आपका पार्टनर आपकी सोच के विपरीत कोई काम करता है तो ऐसे में उस पर गुस्सा ना करें। बल्कि, उस समय की कंडीशन को समझने की कोशिश करें।
  • पार्टनर को चिढ़ाने के लिए अक्सर कुछ लोग दूसरे के पार्टनर की तारीफ करना शुरू कर देते हैं। वेलेंटाइन डे के दिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। आपका पार्टनर चाहेगा कि इस खास दिन आप सिर्फ उसी की तारीफ करें।
  • वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाना है तो आज के दिन पूरी तरह से पार्टनर के साथ रहें। उनके साथ रहते समय अपने फोन को स्विच ऑफ करके रख दें। बार-बार फोन बजने से आप पार्टनर पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाएंगे। हो सकता है कि उनका मूड और वैलेंटाइन डे दोनों ही खराब हो जाए।

सोशल मीडिया व्यक्त की भावनाएं
रविवार रात से ही सोशल मीडिया पर भी युवाओं ने जमकर वेलेंटाइन-डे के ग्रीटिंग्स और कोट्स को शेयर किये। ट्विटर से लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी वेलेंटाइन-डे ट्रेंड चलता रहा। जो चाह के भी रू-ब-रू नहीं हो सकता था। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी प्रेम की भवनाओं को व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

  • लेकिन क्या आपको इस बात की खबर है कि आखिर 14 फरवरी को ही क्यों इस दिन को मनाया जाता है ऐसे में जानते हैं हर एक सवाल का जवाब।

जानें क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे
माना जाता है कि संत वेलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने के बारे में सोचते थे। लेकिन उस शहर के राजा क्लॉडियस को ये बात पसंद नहीं थी। राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की बुद्धि और शक्ति को खत्म कर देती है। इसलिए राजा ने आदेश जारी किया था कि राज्य के सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते। सम्राट क्लाउडियस की इस सोच का संत वैलेंटाइन ने विरोध करते हुए एक जोड़े की शादी करवा दी। उनके ऐसा करने पर राजा क्लाउडियस ने 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया था।

ये भी पढ़ें…

Kiss Day 2022 : ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे…यूं करें हाल-ए-दिल बयां

Hug Day 2022 : लग जा गले कि फिर ये हसीं रात . . . प्यार की झप्पी देकर रिश्तों को करें मजबूत

Promise Day 2022: बनकर तेरा साया हम साथ निभाएंगे…, प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें वादा

Teddy Day 2022: इस अंदाज में करें टेडी डे पर प्यार का इजहार

Chocolate Day 2022: अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर रिश्तों में घोलें मिठास

Propose Day 2022 : कहना है आज तुमसे ये पहली बार….शायराना अंदाज में करें इश्क का इजहार

Rose Day 2022: ये गुलाब नहीं आसां…बस इतना समझ लीजिए, हर रंग अनोखा है

संबंधित समाचार