दिवंगत महिला की बहन ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 9.2 करोड़ रुपये की संपत्ति की दान, जताई ये इच्छा…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तिरुपति/आंध्र प्रदेश। चेन्नई की एक दिवंगत महिला श्रद्धालु की तरफ से उनके परिवार ने यहां भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर को 9.2 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि दिवंगत स्पिनस्टर पर्वतम (76) की ओर से उनकी बहन ने बृहस्पतिवार सुबह पहाड़ी मंदिर में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के …

तिरुपति/आंध्र प्रदेश। चेन्नई की एक दिवंगत महिला श्रद्धालु की तरफ से उनके परिवार ने यहां भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर को 9.2 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि दिवंगत स्पिनस्टर पर्वतम (76) की ओर से उनकी बहन ने बृहस्पतिवार सुबह पहाड़ी मंदिर में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी को 3.2 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ छह करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति के दस्तावेज सौंपे।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालु के परिवार ने मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीटीडी से अनुरोध किया कि 3.2 करोड़ रुपये नकदी का उपयोग टीटीडी द्वारा बनाए जा रहे चिल्ड्रेन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में किया जाए।

ये भी पढ़े-

गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने पार्टी से दिया इस्तीफा, हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

संबंधित समाचार