कैस्पर रूड पेट की चोट के कारण रियो ओपन से हटे, बारिश के कारण खेल रुका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रियो दि जिनेरियो। दूसरी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड (Casper Ruud) ने पेट में चोट के कारण रियो ओपन क्लेकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया। रूड ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार को अर्जेंटीना ओपन फाइनल में लगी चोट का असर उन्हें अभी तक महसूस हो रहा है। रूड ने …

रियो दि जिनेरियो। दूसरी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड (Casper Ruud) ने पेट में चोट के कारण रियो ओपन क्लेकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया। रूड ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार को अर्जेंटीना ओपन फाइनल में लगी चोट का असर उन्हें अभी तक महसूस हो रहा है। रूड ने वह टूर्नामेंट जीता था।

कैस्पर रूड की जगह स्पेन के राबर्टो कारबालेस बाएना खेल रहे हैं जिन्हें दूसरे सेट में अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरूंडोलो ने 6 . 3, 6 . 2 से हराया। अब सेरूंडोलो का सामना सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच से होगा जिसने छठी वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो सोनेगो को 7 . 5, 6 . 4 से मात दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…  हैदराबाद के असिस्टेंट कोच ने छोड़ा पद
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 15वें सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी को झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साइमन कैटिच ने हाल ही में हैदराबाद के असिस्टेंट कोच का पद संभाला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैटिच ने अपना इस्तीफा आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के बाद ही फ्रेंचाइजी को सौंप दिया था।

ये भी पढ़ें : ISL 2021-22 : आईएसएल के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

संबंधित समाचार