बिजनौर : किरतपुर चेयरमैन की 1.75 करोड़ की संपत्ति जब्त
बिजनौर /किरतपुर/अमृत विचार। किरतपुर के चेयरमैन अब्दुल मन्नान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने करीब पौने दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इससे चेयरमैन समर्थको में हड़कंप मचा रहा। डीएम कोर्ट के आदेश पर एसडीएम मनोज कुमार सिह, तहसीलदार गोपेश्वर तिवारी और प्रभारी निरीक्षक किरतपुर अपनी टीम के साथ …
बिजनौर /किरतपुर/अमृत विचार। किरतपुर के चेयरमैन अब्दुल मन्नान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने करीब पौने दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इससे चेयरमैन समर्थको में हड़कंप मचा रहा।
डीएम कोर्ट के आदेश पर एसडीएम मनोज कुमार सिह, तहसीलदार गोपेश्वर तिवारी और प्रभारी निरीक्षक किरतपुर अपनी टीम के साथ चैयरमेन अब्दुल मन्नान के ठिकाने पर पहुंचे।
उन्होंने चेयरमैन के दो प्लाट व एक गोदाम को जब्त कर लिया। जिसकी कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि चेयरमैन अब्दुल मन्नान गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त है। उसके द्धारा अवैध तरीके से गैंग बनाकर अर्जित की गई संपत्तियों को डीएम के आदेश पर राजस्व और पुलिस की टीम ने जब्त किया है।
यह है पूरा मामला
18 सितम्बर 2020 को किरतपुर के मौहल्ला राधगान में चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में पुलिस ने गोकशी का धंधा पकड़ा था। इस प्रकरण में नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान, मोहम्मद ताजिर, तालिब, तारिक, हारून, मो शानू, मो आमिर, अतीक कुरैशी, वासिद और फरीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें सभी आरोपित जमानत पर थे । 13 जनवरी को पुलिस ने चेयरमैन समेत 10 आरोपियों पर किरतपुर पुलिस ने गैंगस्टर लगाई थी। जिसमें सात आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। जबकि, चेयरमैन सहित तीन आरोपी फरार थे। पुलिस कप्तान ने उन पर 15 हजार रुपये का ईनाम रखा था। ईनाम की घोषणा के बाद चेयरमैन ने गोपनीय तरीके से कोर्ट मे आत्म समर्पण कर दिया था।
