मुरादाबाद : किसान की मेहनत लाई रंग, उगाया 20 फुट ऊंचा गन्ना
मुरादाबाद/अमृत विचार। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस शायरी को सच कर दिखाया है बिलारी के किसान मोबीन ने। किसान मोबीन एक ओर जहां देसी खाद से 20 फुट गन्ने की फसल बो रहे थे वहीं गोभी, प्याज व …
मुरादाबाद/अमृत विचार। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस शायरी को सच कर दिखाया है बिलारी के किसान मोबीन ने। किसान मोबीन एक ओर जहां देसी खाद से 20 फुट गन्ने की फसल बो रहे थे वहीं गोभी, प्याज व सरसों की फसल की अच्छी पैदावार कर मुनाफी कमा रहे हैं।
जनपद की तहसील बिलारी के गांव थांवला के रहने वाले किसान मोहम्मद मोबीन कृषि विविधिकरण से अपनी आय बढ़ाकर दूसरे किसानों के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं। मोबीन अपने दादा मीर मोहम्मद और पिता मोहम्मद यासीन की परंपरा को बढ़ा रहे हैं। किसान मोबीन का कहना है कि अगर सच्ची लगन और मेहनत की जाये जो खेती एक खजाना है। यहीं वजह है कि मोबीन गन्ने की एक या दो नहीं, बल्कि कई फसलें करते हैं। वह एक हेक्टेयर में गन्ने की 1,545 कुंतल की पैदावार कर मुरादाबाद जिले में अपना रिकार्ड बना चुके हैं।
इसके अलावा कृषि विभाग के 2021-22 के सर्वे में जनपद में यह उपज 775.56 कुंतल प्रति हेक्टेयर की उपलब्धि के लिए इन्हें कृषि विज्ञान केंद्र में किसान दिवस पर मोबीन सम्मानित भी हो चुके हैं। मौजूदा समय में मोबीन के खेत में 20 फुट ऊंचाई का गन्ना खड़ा है। 20 फुट ऊंचे गन्ने को देखने के लिए जिलेभर के किसान आते हैं। मोबीन ने बताया कि वह गन्ने को इतनी दूरी पर बोते है कि उसके बीच में वह गोभी, सरसों व प्याज भी बो लेते हैं। इससे होने वाली आय से सभी की लागत निकल आती है। इसके साथ ही अतिरिक्त आय भी होती है।
वहीं गन्ने का पूरा पैसा बच जाता है। इससे एक हेक्टेयर में एक वर्ष में पांच से छह लाख की शुद्ध आय इन्हें केवल गन्ने से मिल जाती है। मोबीन ने बताया कि वह जमीन की सेहत ठीक रखने को वह देसी खाद का प्रयोग बढ़ा सकते हैं। जबकि रासायनिक खाद बहुम कम लगाते हैं। इसके अलावा मोबीन फूल गोभी, बंद गोभी, प्याज, शलगम भी उगाते हैं, जिसकी अच्छी पैदावार होती है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: किशोरी से दुराचार करने वाले को 10 साल की सजा, 30 हजार का जुर्माना लगाया
