बहराइच: पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, जांच के दौरान 40 लाख की स्मैक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। मोतीपुर थाने की पुलिस ने जांच के दौरान तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 40 लाख मूल्य की स्मैक बरामद हुई है। बाइक और स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में मोतीपुर की पुलिस शनिवार सुबह पड़रिया मोड़ के निकट वाहनों की जांच कर रही …

बहराइच। मोतीपुर थाने की पुलिस ने जांच के दौरान तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 40 लाख मूल्य की स्मैक बरामद हुई है। बाइक और स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में मोतीपुर की पुलिस शनिवार सुबह पड़रिया मोड़ के निकट वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष ब्रिजानंद सिंह, जान मोहम्मद, मुलायम यादव, रविशंकर पांडेय, लवकुश कुमार, महिला कांस्टेबल नीतू मिश्रा और स्मिता सिंह की टीम ने जांच के दौरान बाइक सवार को रोका। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसकी पहचान इफ्तिखार बेटा बाबू निवासी बस्थनावा गांव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त बाइक और स्मैक को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े-वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चपरासी को पीटने का आरोप, धरने पर बैठे कर्मचारी

संबंधित समाचार