अजय देवगन और तब्बू ने कैथी के हिंदी रीमेक ‘Bholaa’ की शुरू की शूटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू भी नजर आएंगी। कैथी के हिंदी रिमेक का नाम भोला है। इस बात की जानकारी तब्बू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। View this …

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू भी नजर आएंगी। कैथी के हिंदी रिमेक का नाम भोला है। इस बात की जानकारी तब्बू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पूर्व अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से अपनी सजा पूरी करने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाता है।

यह फिल्म ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही पर आधारित है। मूल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। वहीं कैथी के हिंदी रीमेक का निर्देशन धर्मेंद्र शर्मा करे रहे हैं।

पढ़ें- दिशा पाटनी ने पूरी की ‘Ek Villain Returns’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

संबंधित समाचार