मुरादाबाद : बूढ़े हों या दिव्यांग…स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने से सभी परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन, धरातल पर स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह योजनाएं और सुविधाएं सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं। धरातल पर बात की जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति काफी दयनीय बनी …

मुरादाबाद। सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन, धरातल पर स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह योजनाएं और सुविधाएं सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं। धरातल पर बात की जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। अगर हम बात करे मुरादाबाद के जिला अस्पताल की, तो जिला अस्पताल में असुविधाओं का बोलवाला है। मंगलवार को जिला अस्पताल में कई घंटों तक कनेक्टिविटी और विद्युत आपूर्ति ठप होने से मरीजों को परेशानी हुई।

जिला अस्पताल में लगी लोगों की भीड़।

लोगों को घंटों पर्चे बनवाने के लिए और चिकित्सकों को दिखाने के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। लगभग 1-2 घंटे से अधिक समय तक जिला अस्पताल में कनेक्टिविटी और विद्युत आपूर्ति ठप रही। मगर जनरेटर को नहीं चलवाया गया और दो घंटे से अधिक समय तक मरीज लाइनों में खड़े रहे। इस दौरान बूढ़े, जवान, दिव्यांग सहित सभी लोग लाइनों में खड़े नजर आए। कई घंटों तक उन्हें लाइन में खड़े होकर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जिला अस्पताल में दवा लेने पहुंचे कंजरी सराय के रहने वाले अमन सक्सैना ने अमृत विचार से बातचीत करते हुए  कहा कि उन्हें पर्चा बनवाने के लिए लाइन में खड़े हुए एक घंटा हो गया है। लेकिन लाइट और कनेक्टिविटी नहीं है। इतना बड़ा हॉस्पिटल होने के बाद भी जनरेटर नहीं चलाया जा रहा।

वहीं जिला अस्पताल में दवा लेने पहुंचे मोहम्मद तारिक ने कहा कि वह एक घंटे से पर्चा बनवाने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं। स्टॉफ कह रहा है कि लाइट नहीं है। जबकि जिला अस्पताल में 24 घंटे लाइट है। कटघर के रहने वाले चंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वह बच्चे का कान दिखाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हैं। लाइन में खड़े हुए एक घंटा हो गया है। बताया जा रहा हा कि नेट बंद है। पर्चा नहीं बन पा रहा है। कनेक्टिविटी की समस्या है।

लालबाग कानूनगोयान निवासी जफर खान का कहना है कि उन्हें कान और आंख दिखानी है। आधा घंटे से अधिक समय हो गया पर्चा नहीं बना है। मोहम्मद जुल्फिकार ने बताया कि उन्हें लाइन में खड़े हुए डेढ़ घंटा हो गया। अभी तक पर्चा नहीं बना है। कर्मचारी कह रहे हैं कि कनेक्टिविटी नहीं आ रही है। कनेक्टिविटी के साथ ही लाइट की भी समस्या है। दिव्यांग प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके पैर में परेशानी है। उ्न्हें लाइन में खड़ें हुए डेढ़ घंटा हो गया, लेकिन अभी तक पर्चा नहीं बना है। नयागांव नया मुरादाबाद के रहने वाले शिव ओम सिंह ने बताया कि उनका भी पर्चा नहीं बन पाया है। छोटा बच्चा गोद में है, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पता नहीं कब पर्चा बनेगा और कब डॉक्टर देखेंगे। बच्चे को कुत्ते ने काटा है। कहा जा रहा है कि कनेक्टिविटी नहीं आ रही और नेट नहीं चल रहा है, इसलिए पर्चे नहीं बन पा रहे हैं। 

संबंधित समाचार