बरेली: ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ में हैं कई सारे twist, स्टार कास्ट ने किया फिल्म का प्रमोशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ के प्रमोशन के लिए मंगलवार को अभिनेता मुकेश जे भारती बरेली इंटरनेशन यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम पहुंचे। जहां उनके साथ अभिनेत्री मंजू भारती और शोमा राठौड़ समेत अन्य कलाकार भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी कलाकारों ने …

बरेली, अमृत विचार। अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ के प्रमोशन के लिए मंगलवार को अभिनेता मुकेश जे भारती बरेली इंटरनेशन यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम पहुंचे। जहां उनके साथ अभिनेत्री मंजू भारती और शोमा राठौड़ समेत अन्य कलाकार भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी कलाकारों ने स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर और म्यूजिक डायरेक्टर स्वर्गीय बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।

‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ फिल्म विवेक फिल्म्स प्रॉडक्शन हाउस ने बनाई है, जिसकी निर्माता मंजू भारती हैं और डायरेक्टर पार्थ घोष, जो बहुत सारी फिल्में बना चुके हैं। वहीं आपको बता दें कि अभिनेत्री शोमा राठौड़ धारावाहिक भाभीजी घर पर हैं में अम्मा जी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में गौर करने वाली बात यह है कि संगीत दिवंगत बप्पी लहरी ने दिया है, वहीं उनके जीवन का गाया हुआ आखिरी गीत भी इस फिल्म में शामिल है।

फिल्म में जाने-माने कलाकार गोविंद नामदेव, राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, अलका अमीन, शोमा राठौड़ समेत अन्य शामिल हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कलाकारों ने बताया कि इस फिल्म में वास्तविक विषयों को उठाया गया है, जिन्हें हंसते हंसते बहुत ही प्यार से समझा जा सकता है, इसके साथ ही फिल्म में बहुत ही प्यारी एंडिंग की गई है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: तारपीन फैक्ट्री में लगी आग, कई झुलसे, लाखों रुपए का तेल स्वाहा

 

संबंधित समाचार