आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में एक और युवक तोड़ा दम, इलाज के दौरान हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब का तांडव अभी समाप्त नहीं हुआ है। आज बुधवार इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जहरीली शराब से मृतकों की कुल संख्या 15 तक पहुंच गई है। हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार, मरने वालों की संख्या पांच ही है। इस …

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब का तांडव अभी समाप्त नहीं हुआ है। आज बुधवार इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जहरीली शराब से मृतकों की कुल संख्या 15 तक पहुंच गई है। हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार, मरने वालों की संख्या पांच ही है।

इस मामले में अहरौला थाने और फूलपुर कोतवाली में पांच मुकदमे दर्ज कर नौ लोगों को नामजद किया गया है। दो को गिरफ्तार और चार को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण की जांच व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गई हैं।

वहीं बुधवार तड़के भी एक युवक ने जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पिता सुरेश कुमार ने अहरौरा थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र ने भी माहुल शराब ठेके से 20 फरवरी को शराब लिया था। जिसे पीने के बाद उसकी हालत खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

जिसके बाद उसे आजमगढ़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई। मृतक गांव में पंचायत मित्र था और दो पुत्रियों का पिता था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता ने पुलिस को दी तहरीर में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-बलिया: बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने की जनसभा, कहा- सरकार बनीं तो 60 साल से ऊपर की माताएं मुफ्त करेंगी बस में सफर

संबंधित समाचार