बिजनौर: नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव भनेड़ा में बुधवार सुबह एक युवक का शव जंगल में नीम के पेड़ से लटका मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजिनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। बुधवार की …

बिजनौर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव भनेड़ा में बुधवार सुबह एक युवक का शव जंगल में नीम के पेड़ से लटका मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजिनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।

बुधवार की सुबह गांव भनेड़ा निवासी किसान अपने खेतों पर काम करने जा रहे थे। उन्होंने देखा कि इकराम (25) पुत्र फारुख कुरैशी उर्फ भोंदा का शव उसके खेत में खड़े नीम के पेड़ पर लटका है। उन्होंने सूचना मृतक के परिवार और ग्राम प्रधान कैलाश पाल को दी।

सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर परिजन समेत सैकड़ों लोग जमा हो गए। प्रधान की सूचना पर थाना प्रभारी सर्वेंद्र कुमार शर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कुछ देर बाद सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि रात्रि लगभग 12 बजे तक इकराम घर पर ही मौजूद था। वह अविवाहित था। आरोप है कि इकराम की हत्या की गई है। उन्होंने हत्यारों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। सीओ ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें:- देहरादून: वानिकी संस्थान का सीमैप व आईसीईएमडी काठमांडू से एमओयू

संबंधित समाचार