बरेली: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, स्टॉफ ने कराया सुरक्षित प्रसव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। बहेड़ी क्षेत्र के मुड़िया ग्राम चुरेली निवासी नाजमा बेगम पत्नी खालिद खान को प्रसव पीड़ा हुई तो आशा ने 108 की मदद को फोन किया। बाद में प्रसूता को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया ले लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण आशा मंजु ने …

बरेली,अमृत विचार। बहेड़ी क्षेत्र के मुड़िया ग्राम चुरेली निवासी नाजमा बेगम पत्नी खालिद खान को प्रसव पीड़ा हुई तो आशा ने 108 की मदद को फोन किया। बाद में प्रसूता को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया ले लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण आशा मंजु ने एम्बुलेंस स्टॉफ ईएमटी अनुपम और पायलट देवपाल की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। एक पुत्री का जन्म हुआ। स्टाफ की सजगता से जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं। बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें-

रामपुर : ग्यारह हजार की लाइन पर गिरा पेड़, दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार