बहराइच: चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
बहराइच। जिले के नानपारा पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक नेपाली को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। बरामद बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने बताया कि सोमवार को नानपारा कोतवाली की पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। कोतवाली क्षेत्र के …
बहराइच। जिले के नानपारा पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक नेपाली को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। बरामद बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने बताया कि सोमवार को नानपारा कोतवाली की पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी।
कोतवाली क्षेत्र के नानपारा रूपईडीहा बाईपास मार्ग पर उप निरीक्षक अमित प्रकाश, अमित कुमार और संजय कुमार को टीम वाहन से आने वाले लोगों की जांच कर रही थी। कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुर्मिन पुरवा में बाईपास के पास बाइक सवार आया। उसे रोक कर बाइक के कागजात मांगे गए तो वह नही दिखा सका।
पुलिस की डांट पर उसने बाइक चोरी की बात कही। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि बाइक को सीज कर दिया गया है। जबकि बाइक चोर नेपाल के बर्दिया जिला के गुलरिया निवासी सुनील इदरीसी पुत्र राजेश इदरीसी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-इटावा: प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी युवती की हत्या, प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार
