बरेली: तपेश्वर नाथ मंदिर में यात्रा के दौरान युवतियों पर किया कमेंट पास, भीड़ ने मनचलों को जमकर पीटा
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर तपेश्वर नाथ मंदिर से निकाली जा रही शिव यात्रा में भीड़ ने दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से यात्रा में घुसे और लड़कियों पर कमेंट …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर तपेश्वर नाथ मंदिर से निकाली जा रही शिव यात्रा में भीड़ ने दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से यात्रा में घुसे और लड़कियों पर कमेंट पास करने लगे। जिससे गुस्साई भीड़ ने उन्हें जमकर धुना। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बाइक से भीड़ में घुस गए थे युवक
दरअसल, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के तपेश्वर नाथ मंदिर से मंगलवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव यात्रा निकाली जा रही थी। इसी बीच दो बाइक सवार युवक यात्रा में घुस गए और यात्रा में शामिल युवतियों पर कमेंट पास करने लगे। जिसकी वजह से गुस्साई भीड़ ने उन्हें जमकर पीट दिया। कई लोगों ने तो उनकी डंडों से भी पिटाई लगाई है।
ये भी पढ़े-
बरेली: जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में हुई लड़ाई, जीआरपी ने की कार्रवाई
