बहराइच: देवर की हत्या करने वाली भाभी समेत दो गिरफ्तार, भेजा जेल
बहराइच। छोटी बरूही छतरपुर गांव निवासी महिला ने सोमवार को हंसिया से वार कर देवर को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने भाभी और एक सहयोगी ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के छत्तरपुर बरूही गांव निवासी सरपंच लोनिया के घर के सामने भैंस बंधी …
बहराइच। छोटी बरूही छतरपुर गांव निवासी महिला ने सोमवार को हंसिया से वार कर देवर को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने भाभी और एक सहयोगी ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के छत्तरपुर बरूही गांव निवासी सरपंच लोनिया के घर के सामने भैंस बंधी थी। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच की भाभी सुमन देवी पत्नी राजू लोनिया ने सहयोगी ग्रामीण बनवारी पुत्र भागीरथ निवासी मुसल्लमपुर राम गांव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक कुमार, विनीत वर्मा और अरविंद की टीम ने मंगलवार को राजी चौराहा से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि कत्ल में प्रयुक्त हंसिया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें: रुस-यूक्रेन युद्ध: स्लोवाकिया पहुंचे भारतीय छात्रों को नहीं मिला है फ्लाइट का शेड्यूल
